Image result for medicalमेडिकल में पीजी (एमडी व एमएस) कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए अब विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से छुटकारा मिल सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने प्रस्तावित विधेयक में मेडिकल के पीजी कोर्सेज के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को खत्म करने की सिफारिश की है। अगर ऐसा होता है, तो यह छात्रों के लिए बड़ी राहत होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों के आधार पर विधेयक में ये प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इस प्रस्ताव को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) विधेयक के संशोधित मसौदे में शामिल कर लिया गया है। अब इसे जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।