
जालन्धर :प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह की अध्यक्षता तथा विभागाध्यक्ष डा. संजय बांसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पैौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाव ‘नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक’ का आयोजन किया गया। डा. संजय बांसल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर से 23 सितंबर द्वारा तक फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य जन साधारण को दवाओं से होने वाले नुक्सान के प्रति जागरूक करना है। मीना बांसल ने विद्यार्थियों को इसके प्रति बताया तथा पोस्टर बनाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात फार्मेसी विद्यार्थी पोस्टर लेकर विभिन्न कक्षाओं में गए तथा उन्हें इसका उद्देश्य समझाया। इस वर्ष का थीम है’
आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक दूर
‘. मरीज को चाहिए कि कभी भी यदि दवा खाने से कोई एलर्जी, रेशेज़ बुरा प्रभाव नज़र आए तो तुरंत
पीवीपीआई (फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया, गाज़ियाबंद
) के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें ताकि दवाओं को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके। प्रिंसीपल डा. जगरूप व उनकी पूरी टीम की इसके लिए सराहना सिंह ने की तथा पा डा० संजय बांसल विद्याधियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मीना बांसल, संदीप कुमार, सविता कुमारी व अभिषेक भी उपस्थित थे।