
प्रिंसीपल डॉ. जगरूप सिंह की अध्यक्षता तथा विभागाध्यक्ष डा. संजय बांसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पॉलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग में Ecofriendly दीवाली का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डा. संजय बंसल ने बताया कि हर वर्ष विद्यार्थियों को ‘green दीवाली मनाने तथा पटाखों से होने वाले नुकसान के बारे में चेताने हेतु इस पर्व का आयोजन किया जाता है। प्रो. मीना बांसल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली खुशियों व रोशनी का त्योहार है । इसलिए हमें दीवाली मनाते समय अपने घर को रोशन करने के साथ अपने साथ काम करने वाले वर्कर या अन्य गरीब लोगों की मदद भी करनी चाहिए। दीवाली का पर्व तभी सार्थक होगा जब अपने आसपास सभी लोग खुश हों। पटाखे चलाने से प्रदूषण होता है, इसलिए उनका सीमित प्रयोग करना चाहिए। और तो और कई बार इनसे आग लगने जैसी घटनाएँ भी हो जाती है। विद्याधियों ने रंगोली बनाई, रंग बिरंगी झालरों से कॉलेज को सजाया। Green Diwali का संदेश देते हुए पोस्टर भी बनाए । प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह ने डॉ. संजय बांसल व पूरे फार्मेसी विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीवाली पर ग्रीन पटाके ही जलाएं। गिफ्ट में पौधे उपहार स्वरूप दें। इस अवसर पर मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, सविता कुमारी, अभिषेक शर्मा व लगभग 100विद्यार्थी उपस्थित थे।