
प्रिंसिपल डाक्टर जगरूप सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार मेहर चंद पॉलिटेक्निक कालेज, जालंधर के ‘रेड रिब्बन कल्ब’ की तरफ से एक ‘स्लोगन लेखन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अल्ग-अल्ग विभागों के तकरीबन दस विधिआर्थिओं ने भाग लिया। विधिआर्थिओं ने नशों के विरुद्ध अपने हुनर का मुज़ाहिरा किया। इस मौके पर डाक्टर जगरूप सिंह ने विधिआर्थिओं को अच्छी सेहत की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के साथ ही हम अपने परिवार और समाज की मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत से ऊपर कुछ भी नहीं है।
‘रेड रिब्बन कल्ब’ के प्रधान प्रोफेसर संदीप कुमार ने विधिआर्थिओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विधिआर्थी पंजाब सरकार के नशों के विरुद्ध युद्ध में अहम योगदान डाल सकते हैं।
जनरल सेक्ट्री मेजर पंकज गुप्ता तथा जॉइंट सेक्ट्री प्रोफेसर अभिषेक शर्मा ने सब का धन्यवाद किया। इन मुकाबलों में फार्मेसी के साहिल ने पहला, मकेनिकल इंजीनरिंग के राजबीर सिंह ने दूसरा तथा पारुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता रहे विधिआर्थिओं को प्रिंसिपल तथा स्टाफ मैंबरों ने बधाई दी।