
मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग की छात्रा वंशिका को राज्य स्तरीय ‘निबंध लेखन प्रतियोगिता’ में दूसरा स्थान पंजाब टेक्निकल इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स ‘पीटीआईएस’ ने राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। इसका विषय ‘भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का योगदान’ था। इसमें विभिन्न संस्थानों के 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग की वंशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लुधियाना के ‘जीएनए यूनिवर्सिटी’ में आयोजित समारोह में प्रकाशित पेपर और 30 हजार रुपये का पुरस्कार पंजाब विधानसभा के स्पीकर सरदार कुलजीत सिंह संधवां ने दिया। मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय बांसल ने वंशिका को सम्मानित किया और उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, डॉ. सविता कुमारी अभिषेक और मलकीत भी मौजूद थे। सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।