
जालंधर: एंटी क्राईम एंटी करप्शन ( निति आयोग ) की तरफ से एक विशेष बैठक का आयोजन किंग सिटी गाँव ढड्डा में आयोजित की गई मैडम मंजीत कौर के ग्रह में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में एंटी क्राईम एंटी करप्शन के सदस्य मौजूद थे बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रधान सुरिंद्र सिंह कैरों ने शिरकत की विशेष अतिथि के रूप मे डा. बलजीत सिंह जौहल तथा किशन गोपाल थाना प्रभारी गाँव पतारा ने भी शिरकत की डा. जॉहल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं हमेशा अखबारों तथा सोशल मिडिया के जरिए एंटी क्राईम एंटी करप्शन द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखता और सुनता रहता हूं यही वही वजह है कि मैं भी इस सोसाईटी का हिस्सा बनना चाहता हूँ जिससे की मैं हर समय इनका सहयोग करता रहूँ थाना प्रभारी गाँव पतारा से कृष्ण गोपाल ने कहा कि मेरी अपने इलाका निवासियों से यही अपील है कि वह यहाँ कहीं भी नशा बेचने वाले यां फिर नशे का सेवन करने वालौ को देखते है तो बेझिझक हमे सुचना दें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा राष्ट्रीय प्रधान सुरिंद्र सिंह कैरों ने सबसे पहले मैडम मंजीत कौर का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आज यह बैठक का आयोजन किया तथा कहा कि हम सब टीम वर्क की तरह कार्य करके इस नशे के दरिया का सफाया करेंगे राष्ट्रीय प्रधान द्वारा कुछ नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए कार्यक्रम के अंत में मैडम मंजीत कौर ने राष्ट्रीय प्रधान कैरों तथा अन्य गणमान्यों का धन्यवाद किया तथा उन्हें सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में हरबंस लाल बंसी हल्का आदमपुर से प्रधान, डा. कुलवंत रॉय को ज्वाईंट सचिव पंजाब, कुलदीप मोदी को मैम्बर जालंधर को नियुक्ति पत्र दिए गए प्रधान मुस्लिम विंग रहमत अली ने अपने संबोधन में कहा कि वह जल्द ही बड़ी संख्या मुस्लिम युवाओं को एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाईटी के साथ जोड़ेंगे तथा सोसाईटी को और मजबूत करेंगे कार्यक्रम में यश पाल सफरी द्वारा मंच संचालन बाखुबी निभाया गया कार्यक्रम में ललित लवली, लखविंदर सिंह, दलजीत सिंह अरोड़ा, मनमोहन सिंह कमांडर, जसबीर सिंह कमाडेंट एसएसपी रैंक, गुरुदेव सिंह, अजायब सिंह संधू, भूपिंद्र सिंह खैहड़ा, जगत सिंह कैप्टन , राज कुमार, दविंदर सिंह मठारू, सुच्चा राम विरदी, एड प्रवीण नय्यर, पूर्व सरपंच गुरविंदर नय्यर, सरपंच सुनीता नय्यर, पंच जसबीर कुमार, गुरदीप कुमार पंच, रंजीत सिंह जट्टू, कुलवंत सिंह, मंजिंद्र राम, सुखविंद्र सिंह सोखू, सुनीता देवी, सुरिंद्र कौर, मंजीत कौर, वरिंद्र, हरप्रीत, सताम हुसैन तथा अन्य सदस्य मौजूद थे