दिल्ली:सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला जिसकी वजह से कंपनी की मार्केट वैल्यू में 80 बिलियन डॉलर की वृद्धि देखने को मिली है। इसका मतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप भारतीय रुपयों में 6.63 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है। इसी के साथ एलन मस्क की नेटवर्थ में में 9 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा होने का अनुमान है जिसकी अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वास्तव में मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली हैमॉर्गेन स्टैनली के एनालिस्ट के मुताबिक टेस्ला का डोजो सुपरकंप्यूटर इलेक्ट्रिक वाहन मेकर की वैल्यूएशन में 500 बिलियन डॉलर का इजाफा कर सकता है। सिर्फ इतना कहना था कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अगर ऐसा होता है, तो कंपनी के मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर को पार करते हुए 1.20 ट्रिलियन डॉलर को पार कर सकता है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 868 ट्रिलियन डॉलर है जिसमें शुक्रवार के मुकाबले जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद ईवी मेकर टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद कंपनी का शेयर 273.58 डॉलर पर आकर बंद हुआ जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 248.50 डॉलर पर था। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 274.85 डॉलर पर पहुंचा था। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी का शेयर 300 डॉलर के पार पहुंच सकता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।