
मोगा: मोगा के कबाड़ बाजार में स्थित पुराने टायरों के एक गोदाम में भयानक आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का पता लगा है। आग लगने की घटना का पता लगने पर भारी गिनती में लोग एकत्रित हो गए तथा तुरंत आग बुझाने का प्रयत्न करते फायर ब्रिगेड मोगा को सूचित किया। जिस पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी के अलावा फायर अफसर दविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, बेअंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह, इकबाल सिंह, हरमनबीर सिंह, नवनीत कुमार के अलावा भारी संख्या में फायर कर्मचारी मौके पर पानी की भरी गाड़ियां लेकर पहुंचे तथा बड़ी मुश्किल से छत पर चढ़कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चानी ने बताया कि हमारे फायर ब्रिगेड के मुलाजिमों ने लोगों की मदद से बड़ी हिम्मत तथा दिलेरी दिखाकर आग बुझाई, जिस कारण आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा