शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ग्राम पंचायत खेरारा बनवारीपुरा में तालाब में मोटर पंप चलाते समय एक युवक को करंट लग गया आपको बता दें कि इस हादसे में लोकेंद्र की हाथ की उंगली बुरी तरह से जल गई थीं। यह घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र की है लोकेंद्र गांव के ही छोटे शर्मा के खेत में काम करता था और शुक्रवार को तालाब में पानी देने के लिए मोटर चला रहा था।
तभी अचानक उसको करंट लग गया इस दौरान करंट लगते ही लोकेंद्र गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लोकेंद्र की उंगली भी जल गई थी, हादसे के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई घटना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।