
जालंधर 9 सितंबर ( )आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाके मे जाकर पीढ़ित लोगो और अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद तुरंत राहत के शुरुआती कार्य शुरू करने को लेकर 16 सौ करोड़ रुपये देने के लिए भाजपा जालंधर के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा पंजाब आकर मोदी ने साफ़ कर दिया की पीढ़ित पंजाबी किसानो,मजदूरों समेत हर वर्ग के साथ केंद्र सरकार और भाजपा खड़ी है।क्युकी मौजूदा हालातो मे प्रशासनिक अधिकारी भी पूर्ण रूप से नुकसान का अनुमान लगाने में असमर्थ है।इसीलिए जब तक पानी का लेवल नीचे होगा तभी पता चलेगा किस गांव मे किस किसान,मजदूर,दुकानदार के घर,कारोबार,फसल,पशु धन समेत किस-किस वस्तु का कितना नुकसान हुआ है।उसके बाद सारी स्तिथि को देख कर अगली कारवाई की जायेगी।सरीन ने कहा प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे ने पंजबियो का दिल जीत लिया है।क्युकी उन्होंने केंद्र सरकार के फौज,एनडीआरएफ समेत हर विभाग से हर स्तर के अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर भेज कर हज़ारो लोगो को सुरक्षित घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया है।वही आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलो पर हमला बोल सरीन ने कहा पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब सरकार के दबाव मे पानी का खतरा होते हुए भी प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाकर उचित कदम नहीं उठाये गये।इस वजह से पंजाब के किसानो,मजदूरों समेत हर वर्ग को बेवजह पानी के फ्लड वाली आपदा का सामना करना पढ़ रहा है।क्युकी पंजाब मे आपदा आप पार्टी की पंजाब सरकार की देन है।