जालंधर 1 फरवरी( ) : आज भाजपा की केंद्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की वित मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा मे भारतवासियो के लिए किए पेश किए शानदार बजट पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं निर्मला सीतारमन का धन्यवाद करते हुए कहा देश की आजादी के बाद पहली बार केंद्र सरकार ने मध्यवर्ग परिवारों समेत देश के हर वर्ग के सरकारी एवं गैर-सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी टैक्स राहत देकर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट पेश किया है। यह बजट देश के जवान, किसान, हर वर्ग के व्यापारी, दुकानदार, उद्योगो की तरक्की के रास्ते खोलेगा। इतना ही नही इस बार बजट मे जीवन रक्षक दवाइयों समेत हर नागरिक की सुविधा के लिए जरूरतमंद चीजो पर भी बढ़ी टैक्स कटौती की गई है जो की हर भारतीय के लिए लाभदायक होगा। राकेश राठौर ने बताया इस बार के बजट में देश के सीनियर सिटीजन के लिए बहुत सी रियायतें देकर भारत सरकार ने उनका खास ख्याल रखा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।