जालंधर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ सुभाष शर्मा, मलविंदर सिंह कंग व प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी वरिंदर कौर थांदी से विचार-विमर्श कर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोना जैसवाल द्वारा पंजाब भाजपा का संगठनात्मक विस्तार करते हुए प्रदेश महिला मोर्चा की इकाई की घोषणा की गयी है I मोना जैसवाल ने प्रदेश महिला मोर्चा पदाधिकारीयों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यो की सूची जारी की है। मोना जैसवाल ने प्रदेश ईकाई में उपाध्यक्ष के पद पर लुधियाना से कनिका जिंदल, खन्ना से मनीषा सूद, अमृतसर शहरी से मीनू सहगल, होशियारपुर से नीति तलवार, मुकेरियां से नेक मिन्हास, पठानकोट से पूजा चोपड़ा, जालंधर शहरी से उर्मिल वैद, महामंत्री के पद पर पटियाला शहरी से सीमा शर्मा व मोहाली से नीतू खुराना, सचिव के पद पर रोपड़ से अलका कुमारी, कपूरथला से भारती शर्मा व चंद्र लेखा, बठिंडा देहाती से मनजोत कौर, फाजिल्का से मोना कटारिया, लुधियाना से सुधा खन्ना, कोषाध्यक्ष के पद पर अमृतसर शहरीसे अमरजीत कौर व् सह-कोषाध्यक्ष के पद पर फिरोजपुर से अंबिका बजाज, कार्यलय इंचार्ज के पद पर मोहाली से चंपा राणा व सह-इंचार्ज के पद पर प्रतिमा सिन्हा, मीडिया सचिव के सह-सचिव जालंधर से सुमन सहगल, सोशल मीडिया संयोजक के पद संगरूर-1 से अलका बंसल व सह-संयोजक फरीदकोट से पूनम खंडेलवाल, मानसा से मंजू मित्तल, लीगल सैल के इंचार्जके पद पर पठानकोट से आरती टीटीयाल व सह-संयोजक मुकेरियां से ब्रजबाला, स्व-सहायता प्रेरक प्रभारी के पद पर पटियाला शहरी से मोनिका शर्मा,स्वच्छ अभियान प्रभारी के पद पर संगरूर-1 से लक्ष्मी व सह-प्रभारी संगरूर-1 से रेवा छारिया, पटियाला शहरी से बलजीत कौर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रभारी के पद पर गुरदासपुर से नीलम महंत व सह-प्रभारी बठिंडा से कंवल जिंदल, गुरदासपुर से अलका महंत,कार्यक्रम इंचार्ज के पद पर बठिंडा शहरी से परमिंदर कौर व सह-इंचार्ज के पद पर मुकेरियांसे तृप्त कौशल,संगरूर-1 से रीना जोशी,महिला सशक्तिकरण इंचार्ज के पद पर जालंधर शहरी से सीमा साहनी व सह-इंचार्ज लुधियाना से मंजू मल्होत्रा, पठानकोट से प्रभा महाजन, प्रशिक्षण इंचार्ज के पद पर फाजिल्का से बलजिंदर सह-इंचार्ज संगरूर-2 से मोनिका मानसी जिंदल, पठानकोट से नीता पठानिया तथा प्रवक्ता के पद पर जालंधर शहरी से अंजली को नियुक्त किया गया है I
इसकेअतिरिक्त कार्यकारणी सदस्यों में नवां शहर से अहिंसा पाठक, अमृतसर शहरी से अमरजीत चविंडा, फगवाड़ा से अंजू अरोड़ा, नवां शहर से डिंपल भारद्वाज, जालंधर से रीतू कौशल, अबोहर से गीता चौधरी, फाजिल्का से कमलेश चुघ, जालंधरशहरीसे कविता सचदेवा, बटाला से कुसुम शर्मा, पटियालाशहरी से मनदीप, संगरूर-2 मोनिका गोयल, पटियाला राजपुरा मधु शर्मा, मुकेरियां से नरेश कुमारी, अमृतसरदेहाती से नरिंदर कौर,पटियाला राजपुरा से नरिंदर कौर, लुधियाना से नीलम धवन, मोगा से प्रोमिला मोनराय, अमृतसर से रमा महाजन, गुरदासपुर से रेनू कश्यप,फतेहगढ़ से संगीता सचदेवा, फिरोजपुर से शक्ति चोपड़ा, पटियाला से सोनिया पासी, जालंधरशहरी से सुखराज, बरनाला से सुषमा गोयल, होशियारपुर से सुषमा सेतिया, मोहालीसेवरिंदर सोढ़ी, खन्नासे कविता गुप्ता, जालंधरनार्थ से अनुराधा भरद्वाज, नवां शहर से संतोष शर्मा को नियुक्त किया गया है I
अश्वनी शर्मा तथा मोना जैसवाल ने नव-नियुक्त पदाधिकारियोंको उनका कार्यभार सौंपते हुए शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की कि नव-नियुक्त पदाधिकारीमोर्चा जिलाध्यक्ष पार्टी के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगी I उन्होंने कहाकि नव-नियुक्त पदाधिकारीपार्टी के प्रचार-प्रसार करके संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी और पार्टी को नई बुलंदियों तक लेकर जायेंगी । उन्होंने कहाकि भाजपा पार्टी के कर्मठ वर्करों की कद्र करती है और पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करने वालों को ही ऐसी महत्वपूर्ण पदों पर नवाजा जाता है और इनकी नियुक्ति से जहाँ प्रदेशमें संगठन कोमजबूती मिलेगी, वहीँ कार्यकर्ताओ में भी नए जोश का संचार होगा ।