जालंधर। साईदास स्कूल की गली में स्थित मोबाइल वर्ल्ड एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर जीएसटी विभाग ने दबिश दी है। यह कार्रवाई अमन कुमार की अध्यक्ष्ता में की जा रही है। जीएसटी विभाग के अधिकारी रेड के दौरान जीएसटी बिलों की जांच कर रहे है।बताया जा रहा है कि iphone की फर्जी बिलिंग कर लाखों की जीएसटी चोरी करने की सूचना विभाग को मिली थी जो मोबाइल वर्ल्ड के संचालकों की ओर से विदेशों से बिना बिलिंग के मोबाइल मंगवा कर ग्राहकों को बेचे जा रहे है। जीएसटी विभाग की इस करवाई से डर कर जालंधर की मोबाईल मार्केटों में मोबाइल बेचने वाले कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से विदेशों से मंगवाए मोबाइल ठिकाने लगाने शुरु कर दिए है।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।