पंजाब :  लंबे समय से शुष्क मौसम के बाद अब मौसम का मिजाज बदल रहा है। गत रात हुई बारिश व तेज हवाओं से मौसम में हलकी सी ठंडक देखने को मिली है, जिसने भीषण गर्मी से राहत प्रदान की है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा अगले 3-4 दिनों के लिए यैलो व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आंधी-तूफान व बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पटियाला, मोहाली, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट आदि जिलों में आंधी-तूफान जैसी स्थिति की भविष्यवाणी की है।इसके मुताबिक 3 मई को यैलो अलर्ट जबकि 4 व 5 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं 6 मई को यैलो अलर्ट बताया गया है। इन दिनों आंधी-तूफान, बिजली चमकने के साथ-साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। पंजाब के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों तापमान 43 डिग्री को पार कर गया था जिससे भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा था। मौसम विभाग के अनुसार, वीरवार को न्यूनतम तापमान में औसतन 1.5 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। यह सामान्य से करीब 4.1 डिग्री अधिक है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सैल्सियस भाखड़ा डैम (नंगल) में दर्ज किया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।