
राजस्थान : मानसून ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि कुछ जिलों में झोंकेदार तेज हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और साथ ही भारी बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। राज्य के तीन प्रमुख जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जहां लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जानिए किस-किस इलाके में कैसा रहेगा मौसम और क्या बरतनी होंगी सावधानियां।राजस्थान में बीते कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश का सिलसिला अब धीमा पड़ने लगा है। जहां एक ओर अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं, वहीं कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी प्रदेश में सामान्य से लेकर हल्की बारिश की ही संभावना जताई गई है।