
म्यांमार: मंगलवार सुबह जब ज़्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत करने की तैयारी में थे, तभी धरती अचानक डोल उठी। म्यांमार की धरती में आए भूकंप के झटकों ने भारत के कई पूर्वोत्तर इलाकों को भी हिला दिया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई, जिसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने की है।सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा के बेहद नज़दीक था — मणिपुर के उखरुल ज़िले से केवल 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में। इसकी गहराई ज़मीन के अंदर 15 किलोमीटर आंकी गई, जो इसे सतह के काफ़ी क़रीब बनाती है। इसका अक्षांश और देशांतर क्रमशः 24.73° उत्तर और 94.63° पूर्व दर्ज किया गयाहालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक जान या माल के किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हैं और स्थिति का आंकलन कर रही हैं