जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क श्री शनिदेव महाराज जी के दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमानो से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।

सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को प्रवचनों का रसपान करवाते हुए कहा भावना कोई भी हो, यदि चिंतन का एकमात्र लक्ष्य भगवान ही हो, तो जीव का कल्याण निश्चित है। इसका तात्पर्य है कि व्यक्ति किस भाव (जैसे प्रेम, भय, घृणा या भक्ति) से भगवान का स्मरण करता है, यह गौण है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मन का केंद्र केवल भगवान पर केंद्रित हो।
नवजीत भारद्वाज जी ने इस विचार को पुष्ट करने के लिए आध्यात्मिक पौराणिक कथाओं में अनेक उदाहरण दिए; उन्होंने कहा कि गोपियों ने भगवान कृष्ण जी को प्रेम और कांत-कामना के भाव से चिंतन किया और उन्हें प्राप्त किया। ऐसे ही कंस-भगवान कृष्ण से भयभीत रहता था और हर क्षण उनका ही चिंतन करता था। इस भय के कारण भी उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई।
शिशुपाल ने भगवान कृष्ण से द्वेष किया, किंतु उस द्वेष के कारण वह हर समय भगवान कृष्ण के विषय में ही सोचता रहता था। परिणामत: उसका भी उद्धार हुआ। यदुवंशी ने भगवान कृष्ण को अपने कुटुम्ब का सदस्य मानकर उनसे संबंध बनाए और उनका चिंतन किया। पांडवों ने भगवान कृष्ण के प्रति स्नेह का भाव रखा और भगवान ने भी जीत का आशीर्वाद दिया।
नवजीत भारद्वाज जी ने प्रवचनों को विराम लगाते हुए कहा कि इन सभी उदाहरणों से यह सिद्ध होता है कि भावना का प्रकार कुछ भी हो, यदि चिंतन का केंद्र भगवान हो तो जीव का कल्याण संभव है। यह एकाग्रता और अनन्य निष्ठा का महत्व दर्शाता है, जो सभी प्रकार के भावों को पार करके जीव को परम लक्ष्य तक पहुँचाती है।

इस अवसर पर राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।