अमृतसर : वहां पर अपनी पत्नी के आत्महत्या करने के बाद युवकने भी फंदा लगा कर जान दे दी। उसने थाने की हवालात में फंदा लगाया। बताया जा रहा है कि दिलप्रीत सिंह की पत्नी ने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली थी। पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या के मीमले में पुलिस दिलप्रीत को डी डिवीजन थाने में लेकर आई थी। जहां पर उसने आधी रात को हवालात में ही फंदा लगा लिया।सुबह जब परिवार के सदस्य थाने में पहुंचे तो किसी पुलिस अधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद उन्हें बताया गया कि उनके बेटे ने हवालात में आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार दिलप्रीत की पत्नी परमजीत कौर ने सोमवार की रात बाथरूम में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने दिलप्रीत सिंह के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया था और पुलिस उसे गिरफ्तार कर डी डिविजन थाने की हवालात में लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि सुबह 5:30 बजे चादर से हवालात की ग्रिल के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलप्रीत फुल्लां वाला चौक में रहता था और होटलों में कोयला सप्लाई कर परिवार का गुजारा चलाता था। जांच में सामने आया है कि दिलप्रीत सिंह ने मरने से पहले हवालात की दीवार पर अपने ससुर और पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।