
दिल्ली: अगर आप रोज़मर्रा के कामों के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं – तो अब सतर्क रहने की जरूरत है। भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने इस लोकप्रिय ब्राउज़र में गंभीर सुरक्षा खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है। यह खामी इतनी खतरनाक है कि हैकर्स आपके सिस्टम का पूरा नियंत्रण हासिल कर सकते हैं, निजी डेटा चुरा सकते हैं, या फिर सिस्टम को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं। Google Chrome दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउज़र है, और भारत में करोड़ों लोग ऑफिस, ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया और शॉपिंग के लिए इसे रोज़ाना यूज़ करते हैं – ऐसे में यह चेतावनी बेहद अहम है।साइबर एजेंसी ने बताया है कि इस सुरक्षा खामी को CVE-2025-12036 के नाम से पहचाना गया है। इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स Windows, macOS और Linux सिस्टम्स पर चल रहे क्रोम ब्राउज़र को निशाना बना सकते हैं।