फगवाड़ा 17 मार्च (शिव कौड़ा) यूनाइटेड अकाउंटेंट एसोसिएशन सोसाइटी रजिस्टर्ड फगवाड़ा द्वारा गीता भवन कोचिंग सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर के नेतृत्व में हुए इस सेमिनार में महासचिव मनजीत सिंह  कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने छात्राओं को सीएमपी 08 एवं जीएसटी 4a जो कंपोजिशन डीलर को भरनी होती है बाबत विस्तार से सिखाया गया और छात्राओं द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों का उत्तर भी  दिए गए और बैलेंस शीट बनाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए यह भी छात्राओं को सिखाया गया छात्राएं मनप्रीत पलक नवजोत  जैसी मंजू सुखमीत मुस्कान सुनीता वंदना शालू इत्यादि के अतिरिक्त अध्यापिका सीता रानी भी उपस्थित हुई। अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने बताया कि उनका मकसद आगामी पीढ़ी को बतौर लेखाकार तैयार करना है। और उन्हें एकाउंटेंसी की बारीकियां को सीखकर अच्छे अकाउंटेंट बनाना है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।