लखीमपुर खीरी
यूपी के लखीमपुर खीरी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद हिंसक झड़प में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। इसमें 5 किसान और तीन भाजपा के कार्यकर्ता बताया जा रहे हैं। इस बवाल के बाद लखीमपुर खीरी में सियासत तेज हो गई है।लखीमपुर खीरी में प्रभावित किसानों के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उधर लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता तब तक मृतक किसानों का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। इस बीच तनाव बढ़ते देखकर यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा दिया है और इंटरनेट सेवाओं के साथ-साथ स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।वहीं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कल लखीमपुर खीरी जाएंगे और इस घटना में मारे गए किसानों के अभिभावकों से मुलाकात करेंगे साथ ही उन किसानों से मुलाकात भी करेंगे जो इस पूरे आंदोलन में शामिल थे।तिकुनिया विद्युत उपकेंद्र के पास इकट्ठे हुए किसानों और आशीष मिश्र के बीच झड़प हो गई। किसानों नेताओं का आरोप है कि इसी दौरान आशीष ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान घायल हुए किसानों में से गुरविंदर सिंह निवासी नानपारा (बहराइच) के गांव मोहनिया, दलजीत सिंह नानपारा के ही गांव बंजारा टांडा और खीरी की पलिया तहसील के गांव चौगड़ा फार्म निवासी 25 वर्षीय लवप्रीत सिंह की मौत हो गई।इसके बाद किसानों ने काफिले की दोनों गाड़ियों पर धावा बोल दिया और गाड़ी में मौजूद सभी लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष ने खेतों में घुसकर जान बचाई। वहीं आशीष के चालक हरिओम को किसानों ने घेर लिया और जमकर मारपीट की।हंगामे की सूचना पाते ही उप-मुख्यमंत्री मौर्य बनवीरपुर गांव के बीच रास्ते ही लौटकर बेलरायां में गेस्ट हाउस पहुंच गए। शासन ने पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर भेज दिया। इसी बीच गाजीपुर (दिल्ली) की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर कूच की घोषणा कर दी। इसके बाद किसानों ने तिकुनियां के अग्रसेन इंटर कॉलेज में इकट्ठा होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दो किसानों के शव के साथ देर शाम तक डटे रहे। किसानों ने केंद्रीय मंत्री के बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी की मांग रख दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।