दसूहा- दसूहा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित येस बैंक को बीती देर रात 12:30 बजे आग लग गई। बैंक का गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उसने देखा कि बैंक के अंदर से किसी तरह के कुछ जलने की बदबू आ रही है। उसने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बैंक के अंदर देखा, तो एटीएम के पीछे की ओर तारों के सर्कट को आग लग रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अपनी कार्यवाही शुरू की। आग इतनी एक भीषण थी कि बैंक के अंदर पड़ा सारा फर्नीचर और कंप्यूटर जलकर राख हो गए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।