जालंधर, 21 जून
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज आधिकारियों को आयुष्मान भारत –सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ई -कार्ड जनरेशन को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए । जिससे 5 लाख रुपए तक के कैशलैस इलाज का लाभ जिले के अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके।डिप्टी कमिश्नर ने सभी भागीदारों के साथ समीक्षा बैठक दौरान उनको बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना के घेरे में लाने के लिए अपनी, कोशिशों में और तेज़ी लाने के लिए कहा। उन्होनें आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में प्राईवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जहाँ लोग मुफ़्त इलाज सुविधाओं का लाभ ले सकते है। उन्होनें कहा कि इन स्वास्थ्य संभाल संस्थानों की सूची www.sha.punjab.gov.in पर देखी जा सकती है।डिप्टी कमिश्नर ने सभी एस.डी.एमज़, बी.डी.पी.ओज़, ई.ओज़ और अलग -अलग विभागों को इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ई -कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान में तेज़ी लाने के आदेश दिए। उन्होनें आने वाले दिनों में अधिक से अधिक कवरेज के लिए एस.डी.एमज़ को लक्ष्य भी जारी किये।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जालंधर जिले की 87.60 प्रतिशत जनसंख्या को योजना के अंतर्गत कवर किया गया है, जिसमें 230157 परिवार है। उन्होनें कहा कि कुल 528635 व्यक्तिगत लाभपातरियों को ई -कार्ड जारी किये गए है और जालंधर इस योजना में एक अग्रणी ज़िला बन कर उभर रहा है। उन्होनें आधिकारियों को इस स्थिति को आगे भी बरकरार रखने के लिए कहा।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1579 स्वास्थ्य पैकज उपलब्ध किये जाते है, जिनमें से 180 पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित है और इनमें से 25 को प्राईवेट अस्पतालों में रैफर किया जा सकता है। श्री थोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से इस योजना का विस्तार करते हुए ‘जे फार्म धारक किसानों, रजिस्टर्ड पत्रकारों, निर्माण कामगारों, छोटे व्यापारियों को भी इस के दायरे में लाया गया है। योग्य लाभपातरी अपनी योग्यता www.sha.punjab.gov.in पर चैक कर सकते है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।