
फगवाड़ा 23 सितंबर (शिव कौड़ा) ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत के दिशा-निर्देशानुसार कौंसिल के जिला प्रधान आशु मारकंडा की अध्यक्षता में स्थानीय सुभाष नगर स्थित कार्यालय चिराग एसोसिएट में संपन्न हुई। जिसमें महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा एडवोकेट अनु शर्मा और एंटी करप्शन सेल के पंजाब प्रधान रमन नेहरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक के दौरान गत दिनों फगवाड़ा के एक पैलेस में आयोजित मैगा रक्तदान कैंप में अपना रक्तदान करने वाले कौंसिल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सिरोपे डालकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रधान आशु मारकंडा ने बताया कि रक्तदान करने वालों में कौंसिल की एंटी करप्शन सेल के जिला प्रधान नंद सोनी, हनी गुलाटी, परमिन्द्र कुमार, रिंकू, गांधी, इन्द्रजीत सिंह, गुलशन शर्मा लक्की, दिनेश खरबंदा, राहुल बांसल, मोहित मनोचा, अमित ढींगरा शामिल थे। एडवोकेट अनु शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक बहुत ही पुन्य का कार्य है। क्योंकि किसी भी रोगी को यदि रक्त की आवश्यकता हो तो उसकी पूर्ति केवल दूसरे स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किये गये रक्त से ही हो सकती है। विज्ञान के पास भी अभी तक रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत का भी यही मानना है कि हमें समाज सेवा के अन्य प्रोजैक्टों के साथ ही रक्तदान के यज्ञ में भी आहुति अवश्य डालनी चाहिये। क्योंकि यदि हमारा दान किया हुआ रक्त किसी एक रोगी को नई जिन्दगी देता है तो उस पर निर्भर परिवार के सभी सदस्यों को एक प्रकार से नई जिन्दगी मिलती है। जिला प्रधान आशु मारकंडा और एंटी करप्शन सेल के पंजाब प्रधान रमन नेहरा ने भी रक्तदान करने वाले कौंसिल सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कौंसिल के सभी प्रकोष्ठों की तरफ से इस तरह के समाज सेवी कार्य भविष्य में भी लगातार जारी रखे जायेंगे।