जालंधर : मै सुनीता पत्नी राम सरूप निवासी मकान नं. 27, सतगुरू कालोनी गांव नंगल सलेमपुर, जिला जालंधर की रहने वाली हु। मेरे पति सीआरपीएफ में नौकरी करते थे। उस समय उनकी गैर हाजिरी में सुरजीत सैनी  व जसबीर सैनी की छोटी बहन आशी मेरे घर पर आती जाती थी जिस कारण आशी के दोनों भाई मेरे घर में आने जाने लगे और बातों बाते में मुझे बहलाना फुसलाना शुरू कर दिया और उसके बाद में धीरे-धीरे मुझे कभी अपने घर पर कोई नशीली पदार्थ मिलाकर पिलाते रहे। जिसकी वजह से मैं अपने होशो हवाश में नहीं रहती थी। मेरी इच्छा के विरुद्ध बुलातेतथा कभी गोदाम में वहां मुझे कोल्ड ड्रिंक में मेरे से दोनों भाई शारीरिक संबंध बनाते रहे। इस दौरान इन दोनों भाईयों ने मेरी वीडियो फिल्म भी बना ली और मुझे बलैकमेल करने लगे और मुझे कहते कि हम इसे सोशल मीडिया पर तथा तेरे पति को बता देंगे और पूरे मोहल्ले में अपना मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेगी जैसी धरमकियां देने लगे। यह सिलसिला लगभग सात आठ सालों से चलता रहा। इस दौरान जसबीर सैनी का बड़ा भाई सुरजीत सैनी पीछे हट गया और छोटे भाई जसबीर सैनी के साथ संबंध घनिष्ठ हो गए और मुझे कहा कि अपने पति राम सरूप से तुम तलाक ले लो और मैं तुम्हारी शादी अपने छोटे भाई से करवा दूंगा। यह मुझे इसी झांसे में लेकर मेरी सारी धन संपत्ति, गहने मुझसे ले लिए। मेरे पति राम सरूप की जो भी मासिक सेलरी आती थी उसको यह दोनों भाई अपनी ऐश परस्ती में लुटाते थे। इन दोनों भाईयों ने मोहल्ले की कई बहन बेटियों को पहले भी गुमराह करके ब्लैकमेल किया है। गत वर्ष जब मैं अपने परिवार के साथ सोढल मेले पर गई तो इन दोनों भाईयों ने किसी बाहरी व्यक्ति से मेरे पति के सिर पर राड से हमला करवाया था। इस बात का खुलासा भी जसबीर सैनी ने मुझसे गोदाम में मिलकर बताया। जिस वजह से मुझे इन दोनों भाईयों की असलियत जाहिर हुई और अभी जसबीर सैनी का 2 अगस्त को नजदीक भट्ठा कालोनी में रिश्ता तय हुआ है। जिसके कारण यह मेरे से धोखे वाली बातें करना शुरू हो गया। मैंने जब इससे पूछा कि यह मुझसे बोल रहा था यह सब कुछ जल्दी ही टूट जाएगा और यही झांसा देकर मुझसे बोलता रहा कि मेरा लोन पास होते ही हम दोनों घर से भाग जाएंगे। उसने मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धरमकियां भी दी हैं और जसबीर सैनी और मेरे मोबाइल और काल डिटेल 2 अगस्त 2019 से पहले की निकाली जाए तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। यह बातें मेरे पति को भी पता चल चुकी हैं जिसके कारण मेरे घर में विवाद खड़ा हो चुका है। मैं चाहती हूं कि उक्त दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि मुझे इंसाफ मिल सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।