
दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर सोने का वायदा भाव 0.05 फीसदी की गिवरावट के साथ 69,858 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 80,281 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
मालूम हो कि 19 अगस्त को ही रक्षा बंधन का त्योहार है। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर सोने और चांदी की राखियों का उपहार देना शुभ माना जाता है। शुक्रवार को MCX पर सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 69,850 रुपए जबकि चांदी 0.04 फीसदी टूटी, ये गिरावट के साथ 80,510 रुपए पर बंद हुई थी।
वैश्विक बाजारों और घरेलू मांग में आई तेजी से संकेत लेते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,100 रुपए मजबूत होकर 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपए के उछाल के साथ 82,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले सत्र में चांदी 81,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपए मजबूत होकर 72,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा जो पहले 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख को दिया।