फगवाड़ा (शिव कौड़ा) खत्री महासभा पंजाब के महासचिव, भाजपा एनजीओ सेल पंजाब के कार्यकारिणी सदस्य, ह्यूमन राइट्स काउंसिल इंडिया (भ्रष्टाचार विरोधी सेल) के प्रदेश अध्यक्ष, विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला अध्यक्ष तथा खत्री अरोड़ा कल्याण बोर्ड पंजाब सरकार के पूर्व सदस्य एवं फगवाड़ा के प्रसिद्ध समाजसेवी रमन नेहरा इन दिनों कनाडा व अमेरिका के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान फेस्टिवल ऑफ ग्लोब (फॉग) सिलिकॉन वैली, फ्रेमोंट कैलिफोर्निया यूएसए ने रमन नेहरा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की तथा उन्हें भारतीय मूल्यों एवं संस्कृति को बढ़ावा देने, भारत की प्रगति एवं विकास के लिए विदेशों में रह रहे भारतीयों को भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेरित करने तथा परोपकार (मानवता की सेवा) की भावना के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए फॉग आइकन अवार्ड एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। यह प्रमाण पत्र फॉग के संस्थापक डॉ. रोमेश जापरा, फॉग परेड के चेयरमैन केपी माहेश्वरी और फॉग के अध्यक्ष राजेश वर्मा तथा अमेरिका में उनकी टीम द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि रमन नेहरा अपने सेवानिवृत्त जीवन में भी विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से पूर्णकालिक रूप से समाज सेवा में जुटे हुए हैं। वर्तमान में रमन नेहरा का नाम फगवाड़ा के अग्रणी समाजसेवियों में गिना जाता है तथा अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भी वे वहां भारतीयों को शिक्षित कर अपनी समाजसेवा की भूख को शांत कर रहे हैं। इस अवसर पर संजीव शर्मा, अभिलाष, विक्रम पाल, मोहन त्रिखा, रतिका जापरा पाल, समीना जापरा पाल, आशीष खुराना, राजेश गुप्ता, मधु गुप्ता, जयंत पांडा, रीना राव, राजेश वर्मा, संदीप देसवाल, रितु माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी, देबाशीष, मीनाक्षी रॉय एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।