जालंधर 24 जुलाई ( )रविवार को पंजाब भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा के जालंधर आने को लेकर पार्टी वर्करों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।जिसको लेकर भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओ ने बैठके कर रविवार शाम 6 बजे जल विलास पैलस मे होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कमर कस ली है।आज कैंट विधानसभा के ग्रामीण इलाके मे पड़ते मंडल-17 के प्रधान जॉर्ज सागर की अध्यक्षता मे विशाल बैठक ख़ुसरोपुर इलाके में सम्पन्न हुई।इस बैठक मे पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव विधानसभा करतारपुर और फिल्लौर विधानसभा से पूर्व विधायक अविनाश चंद्र कलेर एवं भाजपा जालंधर कैंट विधानसभा के प्रभारी जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से शामिल हुए।इस बैठक मे जमशेर,जंडियाला,खुसरोपुर,सोफी पिंड समेत आस-पास के पिंडों से दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर पूर्व विधायक अविनाश चंद्र ने भाजपा कार्यकर्ताओ मे अपने विचार रखते हुए कहा कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक बनने पर हर पिंड की टूटी सड़को खराब सीवरेज पीने वाले गंदे पानी की समस्या खत्म होगी।क्युकी पिछले लंबे समय से कैंट विधानसभा मे कांग्रस का कब्ज़ा है पर इलाके के हर गांव को जाने वाली प्रमुख सड़के टूटी हुई और ख़राब सीवरेज सिस्टम समेत गंदे पानी की सप्लाई के चलते जनता मजबूरी मे रहने और बीमारियों का सामना कर रहे है।वही कैंट विधानसभा मे रहने वाले लोग कांग्रस और आम आदमी पार्टी की गैर-जिम्मेदराना कारगुजारी को सहन कर आने वाले विधानसभा चुनावो मे कांग्रस और आम आदमी पार्टी को हराने का मन बनाकर विधानसभा चुनावो में भाजपा को समर्थन और वोट देने को तैयार है।वही भाजपा हल्का कैंट प्रभारी जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने मंडल प्रधान जॉर्ज सागर और उनकी सारी टीम को सफल बैठक करने पर बधाई देते हुए बोला की जालंधर समेत पूरे पंजाब मे हर फ्रंट पर फेल हो चुकी आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की लोकविरोधी योजनाओं और नीतियो के चलते मौजूदा स्तिथि मे केवल भाजपा पंजाब के हर पिंड से नशा,गुंडागर्दी, धक्केशाही को खत्म कर सकती है।वही भाजपा मंडल प्रधान जॉर्ज सागर ने पार्टी नेताओ को विश्वास दिलाया की पंजाब भाजपा कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा के आगमन मे होने वाले कार्यक्रम मे ग्रामीण इलाके जमशेर,जंडियाला,खुसरोपुर समेत आस पास के इलाको से सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल होगे।जिसको लेकर हर पिंड स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओ की जिम्मेवारी तय कर दी गई है।इस बैठक मे मंडल महामंत्री नरेश वालिया,गुरमीत लाल,जसवंत सिंह जोहल,अमरीक सिंह,जोगिंदर सिंह जोगी,हर्ष भारद्वाज,शारदा राम,जितेंद्र हंस,जीएस गुलरिया, अजय पीवाल,राज कुमार,करंज जरिया,अमरजीत सांपला,रामचंद्र गुरमीत लाल,सुमन कुमारी,मीना राणा मनदीप कौर,सिंगार लाल,जगदेव सिंह रिंकू,गुरदीप लाल,राजेंद्र कुमार,अनुज शारदा आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।