दिल्ली: सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी के बाद पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। स्कूल को खाली करवा लिया गया है।जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। सूचना पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं

।एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।आपको बता दें कि यह किसी स्कूल या संस्थान को बम की धमकी मिलने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल के स्टाफ को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद दो घंटे तक अस्पताल की जांच की गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।