
जालंधर : गत दिनों आम आदमी पार्टी जालंधर की सिनियर नेत्री राजविंदर कौर थिआरा को पंजाब सरकार ने जालंधर इंप्रुवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया था।
जिन्होंने आज इंप्रुवमेंट ट्रस्ट जालंधर के कार्यालय में पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया।
राजविंदर कौर थिआरा की ताजपोशी के अवसर पर केबिनेट मंत्री पंजाब श्री मोहिंदर भगत के सुपुत्र युवा आप नेता अतुल भगत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने राजविंदर कौर थिआरा को उनके नए कार्यकाल की बधाईयां देते हुए कहा कि राजविंदर कौर थिआरा पार्टी की समर्पित नेता हैं उनके द्वारा पार्टी की इमानदारी तथा मेहनत से की गई सेवा को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने उनको इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का जिम्मा सौंपा है।
अतुल भगत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी द्वारा सौंपी इस जिम्मेदारी को वह पूरी इमानदारी से निभाएंगी।
इस अवसर पर आत्म प्रकाश बब्बलू ने भी इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी का पदभार ग्रहण किया। अतुल भगत ने राजविंदर कौर थिआरा, ट्रस्टी आत्म प्रकाश बब्बलू,हरचरण सिंह संधू को काकू आहलूवालिया, ब्लाक प्रधान गुरनाम सिंह, प्रिंस सिंह, कुलदीप गगन के साथ सम्मानित भी किया।