
जालंधर : घास मंडी में राजीनामा करवाने गए चार दोस्तों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। हमला करके खून से लथपथ युवकों को फैंक कर आरोपी फरार हो गए। हमले में एक युवक के हाथ का अंगूठा काट दिया।
जानकारी देते सूरज पुत्र शिव कुमार निवासी शीतल नगर ने बताया कि वह अपने दोस्त सेठी, नकुल और शिव के साथ घास मंडी में अपने ही दोस्त का राजीनामा करवाने गया था। अभी वह घास मंडी में पहुंच कर खड़े ही हुए थे कि करीब आधा दर्जन युवकों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। चारों युवकों को बुरी तरह से काट कर आरोपी फरार हो गए।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और युवकों को सिविल अस्पताल इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। हमले में नकुल का अंगूठा कट गया। सभी युवकों को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक गांधी कैंप के थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।