चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा पंजाब के राज्यपाल वी.पी. बदनौर को प्रदेश कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेत्रित्व वाली सरकार को प्रदेश में कोरोना वायरस की बिगडती स्थिति को संभालने व् इस पर काबू पाने संबंधी कुछ सुझाव एक पत्र लिख कर भेजे गए हैं I शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेत्रित्व में केंद्र सरकार ने पूरे देश की तरह पंजाब सरकार को कोरोना से लड़ने व् जनता को किसी भी तरह से किसी भी चीज की कमी न आने देने लिए भरपूर फंड व् राहत समग्री भेजी है I
अश्वनी शर्मा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पंजाब की 1 करोड़ 41 लाख लोगों के लिए 66 हजार 870 मीट्रिक टन अनाज भेजा गया है I शर्मा ने अपील की कि प्रशासन द्वारा इस अनाज को निष्पक्ष रूप से बांटा जाए ताकि हर गरीब व् जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुँच सके I शर्मा ने कहाकि कुछ जिलों में सत्ताधीन राजनीतिक नेताओं व् उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अपने समर्थकों के माध्यम से पक्षपात करते हुए राशन बांटा जा रहा है और वो सिर्फ अपने चहेतों को ही राशन बाँट कर रहे हैं, ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए I अश्वनी शर्मा ने राज्यपाल को इस पर स्वयम ध्यान देने की अपील की, ताकि प्रदेश में हर गरीब व् जरूरतमंद को राशन मिल सके I
अश्वनी शर्म ने कहाकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक स्टडी को आधार बना कर देश में 58 प्रतिशत व् पंजाब में 87 प्रतिशत जनसंख्या को कोरोना वायरस होने का खदशा जताया है जो कि बहुत ही दुर्भाग्पूर्ण है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन के इस ब्यान से प्रदेश की जनता में डर का माहौल पैदा हो गया है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन प्रदेश के मुखिया है और उन्हें ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बातें नहीं करनी चाहिए I शर्मा ने कहाकि कैप्टन के इस ब्यान को ICMR तथा PGIMER द्वारा भी गलत करार देते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया गया है कि उनके द्वारा ऐसी कोई भी स्टडी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है I अश्वनी शर्मा ने राज्यपाल से अपील की कि वो पंजाब सरकार को निर्देश जारी करें कि वो जनता से इस बारे में स्पष्टीकरण दे I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि उन्हें पंजाब के बहुत सारे सीनियर नेताओं जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, सांसद व् मौजूदा विधायक भी हैं, ने स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस अधिकारीयों द्वारा उनसे तालमेल न किये जाने और उनका फोन न उठाने संबंधी शिकायतें सुनने में रही हैं और जनता को दरपेश आ रही मुश्किलों का समाधान नहीं हो पा रहा है I शर्मा ने राज्यपाल से अपील की कि वो ख़ुद इस पर निर्देश जारी करें, ताकि राजनीति से उपर उठ कर इस मुसीबत के वक्त में सभी से तालमेल बना कर जनता की मुश्किलों का हल करें I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए शुरू किये राहत कार्यों में कांग्रेस सरकार की मदद के लिए भाजपा साथ खड़ी है और हर सम्भव सहयोग दे रही है I शर्मा ने कहाकि पर इन सब के बावजूद यह अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बहुत सारे शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर उन पर राजनैतिक शह पर मामले दर्ज किया गए हैं I शर्मा ने कहाकि पुलिस व् प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित भी किया जा रहा है I अश्वनी शर्मा ने राज्यपाल से अपील की कि वो स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर ऐसी घटनाओं को रोकें ताकि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के लिए किये जा रहे सहायता कार्य सुचारू रूप से चलते रहें I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि देश के पर्धन्मन्त्री नरेंदर मोदी इस संकट की घडी में लगातार देश के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क कर हालात का जायजा व् कोरोना के खिलाफ छेडी गई जंग में एकजुट होकर लड़ने के लिए सुझाव ले रहे हैं I प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा इस संकट की घडी में सर्व-दलीय बैठक बुला कर सुझाव लिए गए हैं I शर्मा ने कहाकि पंजाब सरकार को भी इस संकट की घडी में प्रदेश में कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई जंग में एक-जुटता का संदेश देते हुए सर्व-दलीय बैठक बुला कर विचार-विमर्श करना चाहिए ताकि प्रदेश को जल्द से जल्द इस महामारी से निजात दिलाई जा सके I
अश्वनी शर्मा ने राज्यपाल वी.पी. बदनौर से मांग की कि वो पंजाब के सवैधानिक मुखिया होने के नाते इन सब विषयों पर निजी तौर पर दखल देकर केंद्र द्वारा पंजाब सरकार पर जताए गए भरोसे को कायम रखें, ताकि जनता तक केंद्र सरकार की भेजी गई सहुलतें पहुंच सकें I
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।