श्री वाल्मीकि मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची प्रभात फेरी-कुलदीप मेहता
श्री गौर हरि सिंह कीर्तन मंडल की ओर से प्रभात फेरी का भव्य आयोजन श्री गोविंद पाल दुआ, मनी दुआ, सनी दुआ, के निवास स्थान पर हुआ संकीर्तन का शुभारंभ कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, तापस प्रभु, परवीन कोहली, निताई, प्रवेश प्रभु, विक्की सहदेव, अश्विनी सेठी, रमन शर्मा,राधे श्याम सेठ, नीरज कोहली, दीपक शर्मा,गौरक्ष दुआ, हर्ष शर्मा ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व से किया
ठाकुर जी की पालकी की सेवा विकास कपूर की तरफ़ से की गई आदरणीय महाराज जी ने प्रभातफेरी में शामिल होकर सभी भक्तों पर कृपा आशीर्वाद किया और बहुलाष्टमी का प्रसंग सुनाया आज के दिन महाराज ने बताया कि राधा कुंड श्याम कुंड में करोड़ों भक्त गिरिराज जी की परिक्रमा और प्रणाम करने के लिए पहुंचे हैं हम सब को उन्हें स्मरण करते हुए राधा कुंड का ध्यान करते हुए हरे कृष्ण महामंत्र का निरंतर जाप करना चाहिए इससे हमारे भाग्य उदय होते हैं और हमारे पूर्वज भी हम पर आशीर्वाद करते हैं कुलदीप मेहता ने राधे-राधे गोविंद, गोविंद राधे, नीरज कोहली ने राधा कुंड वासियों कृपा करो, श्याम कुंड वासियों कृपा करो, का अदभुद संकीर्तन किया भक्ति श्रुति महाराज ने निताई गौरांग, निताई गौरांग, का संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों आनंदित किया अंत में राधे,राधे,राधे,वृंदावन, विलासनी, राधे राधे,का संकीर्तन के साथ साथ हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सनी दुआ ने सभा को विश्राम दिया प्रभातफेरी दुआ निवास से होती हुई सोनू मनचंदा, मुकेश जी, राघव रातड़ा, एवम् महान काव्य महान संत शिरोमणि भगवान् वाल्मीकि जी के मंदिर में उनका आशीर्वाद लेकर हैप्पी लाहोरिया, पवन नारंग (नानटी ) , गगन वर्मा के निवास स्थान से होती हुई दुआ निवास पर ही विश्राम हुई कोट पक्षियां श्री वाल्मीकि मंदिर कमेटी ने प्रभातफेरी का पुष्प वर्षों, दोहशाला, देकर स्वागत किया रास्ते में भक्तों के द्वारा अलग अलग तरह का प्रसाद बांटा गया इस अवसर पर भक्ति श्रुति महाराज, कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, हिमांशु शर्मा, राघव, मुकेश, सोनू मनचंदा, मनी दुआ, विकास कपूर, नरेंद्र सिंह, चाचा जी प्रधान रास्ता मोहल्ला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जतिंदर मोहन, परवीन कोहली, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, विजय शर्मा, जतिन चोपड़ा, पुनीत चोपड़ा, अनिल कुमार, जगदीश चौहान, निखिल कुमार, राजू प्रैस वाले, बिट्टू पटाखें वाला, रिंकू शर्मा, टिंकू शर्मा, हर्ष दुआ, दीपक शर्मा, गोविंदरपाल दुआ, गौरव कोहली, राधेश्याम सेठ, दिव्यांश शर्मा, कार्तिक शर्मा, रोहित सहोता, राघव रात्रा, अमन बत्रा, मुकेश मेहरा, धीरज, धर्मपाल अरोड़ा, विक्की, दीपक अरोड़ा,हैप्पी मेहरा, सतपाल, गजानंद चौहान, निखिल कुमार, संजीव शर्मा, रमन शर्मा, कमल जी, सुरिंदर, बद्री जी, भगवंत प्रभाकर, कामरेड वधवा, सनी पंडित, हरि चौहान, तापस प्रभु, जगन्नाथ प्रभु, शशिची दास, नवयुग दास, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, निताई गौरांग प्रभु, संतोष रानी, ईशा दुआ, पंक्लिल कोहली, ज्योति दुआ, हर्षिता दुआ, सुशांत दुआ, सेजल दुआ, मूर्ति देवी, प्रकाश, माया गुप्ता, वाणी कपूर, अंजू शर्मा, रजनी चौहान, मानसी, मैगी, नीरू नारंग, कशिश नारंग, मानव नारंग, माधवी शर्मा, गोपिका दासी, अंचल कश्यप, वंदना शर्मा, गोमती, रानी सुनीता, पूजा, राज, रूबी, नंदनी, आरती राजपूत, सिमरन, सिमी, दिव्या, अंजलि, रोज़ी, पल्लवी, बक्शी, निशिता, रंजनी अरोड़ा, रजी कौर, पूनम कत्याल, राज, परी, अनुपमा, अनीति, आज्ञा देवी, प्रकाश रानी, सुनीता, के साथ साथ समस्त मोहल्ला निवासी प्रभातफेरी का आनंद ले रहे थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।