जालंधर: श्री सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब भद्रकाली मंदिर से निकली भव्य प्रभात फेरी श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल के भक्तों द्वारा निकाली गई इस प्रभात फेरी में संकीर्तन का शुभारंभ मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से किया गया इसकी शुरुआत नीरज कोहली, दीपक शर्मा, यानकील कोहली, सनी दुआ, अश्विनी मिंटा, राघव धीर, गौरव कोहली ने की सनी दुआ ने हरे कृष्ण महामंत्र करके सभी भक्तों को गदगद किया कुलदीप मेहता जी ने जड़ भरत की कथा करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया श्री भद्रकाली मंदिर ट्रस्ट के प्रधान श्री अश्वनी मिंटा जी ने राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी और आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी मेरे प्राणों से प्यार गोपाल जी कुलदीप मेहता ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम और नीरज कोहली ने महामंत्र के साथ हरि बोल हरि बोल का संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को नाचने झूमने पर विवश कर दिया ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात भगवान उनकी जीभा पर बैठकर खुद हरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं सभी इस संकीर्तन में भाव विभोर हो रहे थे और कई भक्तों की आंखों से अश्रुपाद हो रहा था मां काली का आशीर्वाद लेते हुए प्रभात फेरी उनकी परिक्रमा करते हुए श्री नरसिंह देव के दर्शन करते हुए उनका गुणगान करते हुए श्री राम मंदिर, बाला जी मंदिर, भगवान शंकर के मंदिर, मां वैष्णो देवी, मां सरस्वती, मां काली, और मां त्रिपुमालिनी, का आशीर्वाद लेते हुए मुनि महाराज के दर्शन कर मां काली के समक्ष संकीर्तन के साथ मंदिर में ही विश्राम हुई मंदिर कमेटी के सदस्य राघव धीर ने बताया कि मां काली का प्राचीन मंदिर जो ऊपर हैं यह साल में विजय लक्ष्मीके दिन जिसे हम सब दशहरा भी कहते हैं यह दर्शन उस दिन महिलाओं के लिए खुलते है और यहां दर्शन करने के लिए लम्बी लम्बी कतारे लगती हैं और यहां पर सभी की मनोकामना पूर्ण होती हैं इस प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया जगह जगह पुष्प वर्षा हो रही थी इस अवसर पर मंदिर के प्रदान सेवक श्री अश्विनी मिंटा जी ने सभी को मां दुर्गा की प्रसादी चुनरी भेंट की श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने श्री मां काली मंदिर कमेटी का दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद् भी किया और इस सफ़ल आयोजन की मंगल बधाई भी दी इस अवसर पर गौर हरि संकीर्तन मंडल के वाइस चेयरमैन आदरणीय प्रवीण कोहली जी, सनी दुआ, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, अश्वनी मग्गो, नीरज कोहली, आकाश मल्होत्रा, सलिल चौधरी, अश्विनी मिंटा, राघव धीर, बॉबी मेहता, विजय शर्मा, जतिन चोपड़ा, पुनीत चोपड़ा, अनिल कुमार, राजिंदर कत्याल, शेखर सेठ, अनुपम शर्मा, अमन शर्मा, राजेश वीरू मोहिंदरू, प्रवीण कपूर, प्रमोद मरवाहा, भोला अंकल, अशोक कॉपी वाले, कुलदीप तिवारी, अमन शर्मा, भूपिंदर कुमार पप्पू, संदीप शर्मा, शिवम् पांडे, मधुकर कत्याल, शेखर सिंह, हैप्पी कुमार, आशु महेंद्र, कृष्णा कुंडल, पूनम कत्याल, पकिल कोहली, राज कुमारी, वीना देवी, प्रकाश रानी, सुनीता नारंग, मूर्ति देवी, प्रकाश गुप्ता, रितु कोहली, अदिति राय, पूनम पांडे, अंजना मल्होत्रा, माया गुप्ता, वाणी कपूर, आदि बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।