
जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को गोस्वामी तुलसीदास जी के प्रसिद्ध दोहे का अनुसरण करवाते हुए कहते है कि
*राम-नाम-मनि-दीप धरु, जीह देहरी द्वार।*
‘ *तुलसी’ भीतर बाहिरौ, जौ चाहसि उजियार॥*
नवजीत भारद्वाज जी प्रभु भक्तों को दोहे का अर्थ समझाते हुए कहते है कि यदि तुम अपने हृदय के भीतर और बाहर दोनों जगह उजाला (ज्ञान) चाहते हो, तो अपने मुख रूपी द्वार की जीभ रूपी देहली (मुख्य द्वार) पर राम-नाम रूपी मणि का दीपक रख लो। यदि तुम अंदर (आत्मा में) और बाहर (संसार में) दोनों जगह प्रकाश चाहते हो, तो अपनी जीभ पर राम-नाम का जाप करो।
नवजीत भारद्वाज जी कहते है कि जिस प्रकार घर के मुख्य द्वार पर रखा दीपक घर के अंदर और बाहर दोनों ओर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार जीभ से किया गया राम नाम का स्मरण हमारे मन के भीतर और बाहर दोनों ओर ज्ञान और भक्ति का उजाला फैलाता है। राम नाम का जाप मन को शांत करता है और सभी प्रकार की चिंता, तनाव और अशांति को दूर करता है, इससे जीवन में चेतना का प्रकाश आता है और अज्ञानता का अंधकार दूर होता है।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,सौरभ , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश,विरेंद्र सिंह मोहित , विशाल, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।