अफगानिस्तान : राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबानने सोमवार को अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया. आतंकी संगठन के सामने सरकार के इतनी जल्दी हार मान जाने के बाद आतंकवादी समूह ने रविवार रात को राष्ट्रपति भवन को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद से राजधानी में भय और दहशत का माहौल है. हजारों लोग सोमवार को तालिबान के कट्टर शासन से डरे हुए थे और काबुल से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे रहे. जिसके कारण एयरपोर्ट पर भारी भीड़ नजर आई. गानिस्तान के हालात वाकई खराब’, काबुल से भारत आए अफगान नागरिकों ने बताई हकीकत
तालिबान द्वारा काबुल को घेरने के बाद रविवार को अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़कर चले गए. तालिबान ने देशव्यापी जीत दर्ज की है. जिसमें सिर्फ दस दिनों में ही सभी शहर उनके पास आ गए.
गनी ने एक फेसबुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘तालिबान ने अपनी तलवारों और बंदूकों के फैसले से जीत को हासिल किया है और अब वह देशवासियों के सम्मान, संपत्ति और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं.’
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिये तालिबान के सह संस्थापक अब्दुल गनी बरादर ने जीत की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘अब यह समय टेस्ट और खुद को साबित करने का है. हमें यह दिखाना होगा कि हम देश सेवा, सुरक्षा और जीवन की सुविधा सुनिश्चित कर सकते हैं