राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के दफ्तर में एक विशेष हंगामी मीटिंग हुई जिसमे ठेकेदारी प्रथा और रेगुलर भर्ती को लेकर चर्चा की जिसमें विशेष तौर पर नगर निगम के कुछ नेता गण दोहरा मापदंड अपना कर समाज को गुमराह कर रहे है जबकि राष्ट्रिय सफाई संगठन और उनकी सहियोगी यूनियन और वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवी नेता गण ठेके दरी प्रथा का शुरू से ही बाइकाट करते आ रहे है आज भी ठेकेदारी प्रथा पूर्ण तौर पर विरोध करते है और सर्कार से अनुरोध करते है की ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर सीधे तौर पर सफाई कर्मचारियों और सीवरमैन की पक्की भर्ती की जाए। सफाई कर्मचारी की भर्ती सीधे तौर पर प्रमोट करके ड्राइवर और अन्य पदों पर प्रमोशन दी जाये। साथ ही जो लोग ठेकेदारी प्रथा को प्रोत्साहित कर वाल्मीकि समाज के लोगो को गुलामो का जीवन जीने के लिए प्रशाशन के साथ हाथ मिलाकर मजबूत कर रही है। इन नेताओ के चेहरे से पर्दा उठा कर बेनकाब किया जाये वाल्मीकि समाज के पढ़े लिखे बेरोज़गार नोजवानो से अनुरोध है की दोहरे मुखोटो वाले लीडरों से सुचेत रहे। इस मीटिंग में वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवी साथी उपस्थित रहे वही निगम के सभी यूनियन के सदस्य भी मौजूद थे। इसमें राष्ट्रीय सफाई मजदुर संगठन पंजाब सीवरमैन एम्लॉय यूनियन नगर निगम सुपरवाइज़र यूनियन और नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन आदि मौजूद थे इसके प्रधानगी रिम्पी कल्याण पवन बावा अजय खोसला गोपाल खोसला विक्की खोसला हरिबंश सीधु माहि लाल गोपाल जी मनीष बाबा जी अशोक सोंधी नोबी सोंधी राजेश नाहर अदि मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।