जालंधर 13 सितंबर राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की सदस्य देलीना कोंडअप जी ने आज सिविल हस्पताल जाकर पीढ़ित लड़की एवं उसके परिवार वालों के साथ मुलाकात की ।जिसके बाद उन्होंने जालंधर पुलिस कमिश्नर समेत सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध मे जानकारी जुटाई।इतना ही नहीं उन्होंने सिविल हस्पताल के डॉक्टरो से भी मुलाकात कर सारी मैडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी जुटाई।इसके बाद डेलिना ने सर्किट हाउस जालंधर मे भाजपा महिला मोर्चा की टीम एवं स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा समेत दलित समाज के नौजवान नेताओ से भी मुलाक़ात की है।इस घटना पर देलिना ने बताया कि लड़की की हालत दिन प्रतिदिन ठीक होती जा रही है।जो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर चले जायेगी।इस घटना पर देलिना बोली की अभी लड़की के सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है।जिसके बाद ही किसी निर्णय तक पहुंचा जा सकेगा।परंतु मौजूदा हालात को देख कर लग रहा है कि सबसे पहले लड़की को इलाज की जरूरत है।जिसको लेकर सिविल हस्पताल के डॉक्टर लगे हुए है अगर इस मामले मे किसी भी प्रकार से इलाज एवं जांच की आगे चलकर ज़रूरत पड़ी तो उस पर आयोग स्तिथी देख कर निर्णय लेगा।इस दौरान सर्किट हाऊस मे मिलने वालो मे जालंधर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राकेश भगत बॉबी,सोनू हंस,जिला प्रधान शमा चौहान,शालू,सीमा रानी,पार्षद राधिका पाठक,पल्लवी वर्मा,किरण भगत,निश्चल जी,स्टूडेंट संघर्ष मोर्चा के नवदीप दकोया,दीपक बाली,वरी कलेर,मुक़ल भगत,अनिल हंस,अमित भगत,बाबा रवींद्र गिरी आदि मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।