जालंधर : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर, डीएवी कॉलेज, जालंधर के  बॉटनी विभाग  ने कश्यप बायोलॉजिकल सोसाइटी के अंतर्गत “प्लांट उत्सव 2020” का आयोजन किया। प्लांट उत्सव 2020 का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस.के. अरोड़ा  ने किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को विज्ञान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा, कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन को याद करते हुए मनाया जाता है।उन्होंने कहा विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना, विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।
प्लांट उत्सव -2020  में दो इवेंट को शामिल किया  गया था।  पहली इवेंट “इनसाइट्स इन प्लांट किंगडम” विषय पर आधारित “सेल्फ क्लिक”  की गई फोटोग्राफी प्रतियोगिता थी। छात्रों ने मौके पर पौधों की तस्वीरें क्लिक कीं, इस इवेंट  में बीएससी के कुल 29 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।बी एससी की जयश्री पराशर को सबसे बेहतरीन तस्वीर खींचने पर को पहला पुरस्कार दिया गया और इसी क्रम में बी एससी  के अभिषेक ने  दूसरा पुरस्कार जीता। दूसरा इवेंट “बोटैनिकल तंबोला” के रूप में प्रश्नोत्तरी थी। इस  प्रश्नोत्तरी में विभाग के 50 छात्रों और छात्राओं ने भाग लिया, बोटैनिकल टैम्बोला के दो राउंड खेले गए। आरुषि राणा और बीएससी की अमीषा ने हाउस फुल के लिए नकद पुरस्कार जीता, दीक्षित दत्ता, अरुशी राणा, जयश्री पाराशर, साक्षी और आकांक्षा शर्मा ने पूर्ण लाइनों के लिए पुरस्कार जीते।
विजेताओं को बॉटनी विभाग की विभागाध्यक्ष  डॉ कोमल अरोड़ा द्वारा सराहना के टोकन के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।डॉ कोमल अरोड़ा ने छात्रों को कहा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में जागरूकता लाना और विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है, डा अरोड़ा ने स्टूडेंट्स को उनके  उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और विजेताओं को बधाई दी। पुरा कार्यक्रम बॉटनी विभाग से डॉ सपना शर्मा और डॉ शिवानी वर्मा की देखरेख में हुआ। अंत में, डॉ लवलीन (प्रो-इंचार्ज कश्यप बायोलॉजिकल सोसायटी, बॉटनी विभाग) ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम मे प्रो अनु गुप्ता, प्रो मीनाक्षी मोहन, डॉ रेणुका मल्होत्रा ​​और डॉ सुमिति कालिया भी उपस्थित थीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।