जालंधर ( )भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता और मंडल 14 के प्रभारी बृजेश शर्मा ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा चलाया जा रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान देशभक्तों,स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।उन्होंने कहा कि इस अभियान में जहां उन बहादुर वीर,वीरांगनायो को नमन करना है,वही देश की एकता और अखंडता के लिऐ अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले नायकों को याद करना भी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए इतिहास के पन्नो से एक नई राह निकाल दी है।बृजेश शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद सरकारों ने तुष्टिकरण की राजनीति करतें हुए देश के इन महान नायकों को गुमनामी के अंधेरे में रखा था लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर कोने से,हर गांव से,हर शहर से,वतन के लिए बलिदान वालों के घरों से मिट्टी एकत्रित करतें हुए अमृत कलश से उसे पूरे सम्मान के साथ दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बनी शहीदों के लिए बन रही अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहीद किसी भी देश की धरोहर होते है,जो उन्हें भूल जातें है वो कभी आगे बढ़ नहीं पाते,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इन सभी की याद में शुरू की अनोखी पहल इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज़ हो जायेगी।उन्होंने सभी शहरवासियों से इस अभियान में आगे बढ़ कर शामिल होने की अपील की है।उन्होंने कहा कि इस अभियान से
पूरे देश में देशभक्ति की नई अलख जगेगी जो युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को और ज्यादा मजबूत करेगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।