
जालंधर 13 नबम्बर ( ) किशनपुरा सुधर सभा की तरफ से किशनपुरा पार्क में करवाई भगवन कृष्ण की रासलीला के सातवे दिन भगवान कृष्ण एवं उनके प्रिय मित्र सुदाम का मिलन दिखाया गया| सातवे दिन का शुभारंभ धर्म जागरण के प्रशासन प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा,युवा भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की, विनीत शर्मा,मुनीश शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित करके किया| इस अवसर पर धाम से रासलीला करने आये आचार्य प्रलाद दास ने भगवन कृष्ण एवं सुदामा का मिलन दिखते हुए। कहा कि सुदामा जो एक निर्धन ब्राह्मण था उस गरीब ब्राह्मण ने अपना स्वाभिमान हमेशा बचा के रखा। सुदामा आध्यात्मिक रूप से काफी धनवान था। यहां तक कि सुदामा के आध्यात्मिक होने पर भगवान कृष्ण को भी काफी गर्व था।।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण एवं सुदाम की मित्रता से यह सिद्ध होता है कि भगवान कभी गरीब व अमीर में फर्क नही करते उनके लिए सभी एक सामान है।उन्होंने कहा कृष्ण एवं सुदामा कि मित्रता सदैव अमर रहेगी।उन्होंने कहा कल दोपहर 2:30 निकलने वाली शोभायात्रा में किशनपूरा क्षेत्र वृन्दावन नगरी के रूप में नजर आएगा।
इस अवसर पर रजनीश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार सुदामा के एक चावल के दाने से संपूर्ण जगत का पेट भर दिया था।इसी तरह हमे भी अपने घर आए साधु एवं अन्य सभी मांगने वाले अतिथि का पेट भरना चाहिए।
इस अवसर पर महामंत्री अजमेर सिंह बादल एवं सभा के सदस्यों ने सभा की तरफ से सभी आये हुए अतिथियों को भगवन कृष्ण का चित्र देकर सन्मानित किया गया| ।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,अजमेर सिंह बादल,राकेश गुप्ता,तजिंदर शर्मा,सरवन शर्मा,संदीप तोमर,डॉक्टर विनीत शर्मा,कृति शर्मा,दीपाली शर्मा, उपस्थित रहे|