
जालंधर 11 नवंबर( )समाजिक सुधार सभा किशनपुरा की तरफ से किशनपुरा पार्क में करवाई जा रही साप्ताहिक रासलीला के पांचवे दिन आरएसएस के प्रचारक विजय सिंह जी,विजय गुलाटी,विनीत शर्मा, मनोरंजन कालिया,सुनील ज्योति,अनिल सच्चर,ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।श्री सर्वेश्वर रासलीला मंडल वृन्दावन के प्रमुख रास आचार्य प्रहलाद महाराज ने इलाका वासियों को रासलीला के दौरान संकेत बन मे भगवान राधा कृष्ण का पहला मिलन,नंद गांव मे राधा रानी का जाना,माँ यशोदा द्वारा राधा रानी की फलो से गौद भराई एवं भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्कर की झांकी देखी।आचार्य प्रहलाद ने रासलीला में बताया भगवान ने सुदर्शन चक्कर हमेशा भक्तो की रक्षा के लिए उठाया है।इस अवसर पर विजय सिंह ने कहा भगवान कृष्ण की जीवन कथा सुनने पड़ने से आदमी को हर समस्या का समाधान मिलता है।क्योंकि भगवान कृष्ण पूरा जीवन अत्याचार अधर्म के खिलाफ खड़े होकर मुश्किल में पड़े अपने भक्तो की पुकार सुन उनका जीवन सुखी सफल बनाया है।इस अवसर पर महेश गुप्ता ने धार्मिक आयोयंन के लिए सभा के सदस्यों को बधाई देते कहा जो लोग धार्मिक आयोयं करवाते है उनका कभी अमंगल नही हो सकता।इस मौके पर शाम शर्मा, तजिंदर शर्मा,राकेश गुप्ता,कुणाल सच्चर, कृति शर्मा,विनय भाटिया,अनु शर्मा,परषोतम हैप्पी,सुदेश शर्मा,केशव शर्मा आदि भारी संख्या मे लोग हाज़िर थे।