
फगवाड़ा 20 नवंबर (शिव कौड़ा) श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश उत्सव पर लायंस इंटरनेशनल 321-डी (आर-16) के रिजन चेयरपर्सन लायन गुरदीप सिंह कंग ने स्थानीय न्यू मंडी रोड स्थित अपने दफ्तर के बाहर आने-जाने वालों को लड्डू बाँट कर गुरपर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान फस्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दविन्द्र पाल अरोड़ा डिस्ट्रिक 321-डी विशेष तौर पर पहुँचे और लड्डू बाँटने का शुभारंभ करवाने के पश्चात कहा कि गुरू नानक देव जी ने समुची मानवता को एक परमात्मा की संतान बताया है इसलिए हमें उनके उपदेशों का अनुसरण करते हुए भाईचारा मजबूत बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने गुरदीप सिंह कंग की तरफ से बतौर रिजन चेयरपर्सन निभाई जा रही सेवाओं की भी भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बाबा नानक जी की पावन वाणी से सीख लेते हुए गुरदीप सिंह कंग जरूरतमंदों की हर संभव सेवा सहायता करते हुए हर महीने फ्री राशन बाँटते हैं, जरूरतमंद मरीजों को दवाएँ और इलाज के लिए नगदी का सहयोग करते हैं। जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों के विवाहों के लिए भी सहायता करते हैं। बाबा नानक जी की कंग परिवार पर अपार कृपा की बदौलत ही यह सब संभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि लायंस इंटरनेशनल 321-डी में गुरदीप सिंह कंग का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक कुलथम, लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के प्रधान लायन अतुल जैन, सचिव लायन सुनील ढींगरा, कैशियर लायन अमित कुमार आशु, पी.आर.ओ. लायन संजीव लांबा, लायन विनय कुमार बिट्टू, लायन अजय कुमार, रमेश शिंगारी, धर्मपाल निश्चल, हैप्पी ब्रोकर, हैप्पी मल्हन, बलदेव कलूचा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।