फगवाड़ा 30 जुलाई (शिव कौड़ा) लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रशपाल सिंह बच्चाजीवी का फगवाड़ा में रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा के कार्यालय चिराग एसोसिएट्स सुभाष नगर फगवाड़ा पहुंचने पर वरिष्ठ लायन सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान वार्तालाप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रशपाल सिंह बच्चाजीवी ने रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा द्वारा डिस्ट्रिक्ट 321-डी की बेहतरी के लिये बतौर रिजन चेयरमैन दिये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा की भावना लायन आशु मारकंडा में कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्होंने बताया कि वे आशु मारकंडा की सेवा भावना से बेहद प्रभावित हैं। लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के प्रधान के तौर पर लायन आशु मारकंडा की मेहनत और बेहतरीन प्रोजैक्टों को उन्होंने करीब से देखा है। उनके जैसे कर्मठ लायंस मैंबर डिस्ट्रिक्ट की शान हैं। इस दौरान उन्होंने लायन आशु मारकंडा को कुछ सुझाव दिये तथा डिस्ट्रिक्ट की क्लबों को आपस में प्रतियोगी बनकर एक दूसरे से अधिक समाज सेवी प्रोजैक्ट करने के लिये उत्साहित करने की रणनीति संबंधी विचार विमर्श किया। रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रशपाल सिंह बच्चाजीवी को विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा के साथ आने वाले दिनों में उनके मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट की सभी क्लबों से संपर्क साधेंगे और डिस्ट्रिक्ट 321-डी को आगामी वर्ष में इंटरनैशनल स्तर पर श्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट का खिताब लेने के योग्य बनाया जायेगा। इस अवसर पर लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के सचिव लायन जसवीर माही, वरिष्ठ लायन सदस्य लायन तजिन्द्र बावा, लायन नवीन वधवा, समाज सेवक विजय अरोड़ा, समाज सेवक अशोकी नरूड़ आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।