नई दिल्ली: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,161 पॉइंट टूटकर 53,172 पर खुला। बैंकिंग शेयर्स की जबरदस्त पिटाई हुई है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर्स में गिरावट है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 379 अंक नीचे 15,867 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 9.53 बजे सेंसेक्स 1636 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,697 पर आ गया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।