
जयपुर: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है, जो जोधपुर और बीकानेर को सीधे दिल्ली कैंट से जोड़ेंगी। इससे न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि सुविधाजनक और हाईस्पीड रेल सेवा का लाभ भी अब इन शहरों को मिलेगा।
जोधपुर और बीकानेर को पहली बार मिलेगा वंदे भारत का तोहफाभारतीय रेलवे ने जोधपुर और बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है। जोधपुर से यह ट्रेन जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट पहुंचेगी, जबकि बीकानेर की ट्रेन चूरू मार्ग से होकर राजधानी से जुड़ेगी।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन रूट्स पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की नई रैक अगले हफ्ते तक राजस्थान पहुंचने की संभावना है, और संचालन अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी तैयारियां तेज़ कर दी हैं।