
लुधियाना उपचुनाव के चलते सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार में लुधियाना की ओर रुख करते नज़र आ रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में जालंधर सेंट्रल से भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नेता एवं महामंत्री इंजी. चंदन राखेजा ने भी रविवार को अपने प्रत्याशी जीवन गुप्ता के समर्थन में ज़ोरदार प्रचार किया और लोगों से ईमानदार, पारदर्शी और जनसेवा के लिए समर्पित प्रत्याशी को अपना कीमती वोट देने की अपील की।
ईंजी.चंदन राखेजा ने लुधियाना पहुंचकर जहां चुनाव प्रचार किया, वहीं उन्होंने रेल राज्य मंत्री स.रवनीत सिंह बिट्टू से भेंट कर एक बार फिर रामामंडी स्टेपओवर ब्रिज का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने आम जनता को हो रही रोज़मर्रा की परेशानियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को आने वाली दिक्कतों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समाधान की मांग की।
इस मुद्दे पर श्री रवनीत बिट्टू ने भी चंदन राखेजा से चर्चा की और आश्वस्त किया कि इससे पहले भी उनके द्वारा उठाए गए इस अहम मुद्दे पर उनका पूरा ध्यान है, और इस विषय पर कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा से जनहित में कार्य करती आई है और आगे भी हरसंभव प्रयास कर आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर चंदन राखेजा ने भी स. रवनीत बिट्टू का धन्यवाद किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में हुए अभूतपूर्व विकास के लिए उन्हें बधाई दी और इसके साथ ही लुधियाना वेस्ट की जनता से भी 19 जून को सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीवन गुप्ता को अपना अमूल्य वोट देने और विधायक चुनने की अपील करी।