रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गांव फिदेड़ी में बनाई गई नई जेल से शनिवार रात को एक बैरक की ग्रिल को काटकर 13 बंदी फरार हो गए. सुबह बंदियों की गिनती होने लगी तो मामले की जानकारी मिली. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल खुद मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी हासिल की. इसके बाद से पुलिस फरार हुए कैदियों की तलाश में अभियान चला रही है. इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित बंदियों को रखा गया है। शनिवार रात को एक ही बैरक में बंद 13 बंदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए और फिर चादर की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए. फरार हुए सभी बंदी संगीन धाराओं के तहत जेल में बंद थे. रविवार सुबह जब बंदियों की गिनती हुई तो 13 कैदी कम पाए गए पुलिस की टीमें जिलेभर में फरार बंदियों की खोजबीन में जुटी हैं. इसके लिए आसपास के गांवों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.