रेवाड़ी: नूंह में हुई हिंसा के बाद फैले तनाव के चलते रेवाड़ी जिले में एतियातन लगाई गई धारा 144 एक सप्ताह बाद हटा दी गई है। जिलाधीश एवं DC मोहम्मद इमरान रजा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में फिलहाल स्थिति सामान्य है। उन्होंने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है। बता दें कि नूंह में 31 जुलाई की दोपहर ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा फैल गई थी। हिंसा की आग पड़ोसी जिले गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद भी पहुंची। साथ ही रेवाड़ी जिले में भी कई जगह छिटपुट घटाएं हुईं। इसके बाद हालात तनावपूर्ण होते देख DC मोहम्मद इमरान रजा ने धारा 144 लागू कर दी थी।जिलाधीश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई को नूंह जिला में हुए सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर रेवाड़ी जिला में सार्वजनिक शांति, व्यवस्था और सुरक्षा के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए धारा 144 लागू करने के आदेश दिए थे। अब वर्तमान स्थिति के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद और विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, यह देखा गया है कि जिला रेवाड़ी में स्थिति सामान्य हो गई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।