फगवाड़ा 25 नवंबर (शिव कौड़ा) जेसीटी मिल मालिकों से मजदूरों की बकाया राशी के लिये संघर्ष कर रही जेसीटी मिल मजदूर यूनियन की एक हंगामी बैठक स्थानीय रैस्ट हाऊस में संपन्न हुई। यूनियन के प्रधान रवि सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान यूनियन के चेयरमैन सुनील पांडे के अलावा शिव सेना (यूबीटी) के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज एवं पूर्व महिला पार्षद तृप्ता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधान रवि सिद्धू, चेयरमैन सुनील पांडे और अजय यादव ने कहा कि पुलिस की तरफ से मिल मालिकों के विरुद्ध एफ.आई.आर. तो दर्ज की गई लेकिन अभी तक आरोपी मिल मालिकों की गिरफ्तारी नहीं की गई है और न ही मालिकों की धोखाधड़ी और गुंडागर्दी में शामिल मिल प्रबंधकों के विरुद्ध ही कोई पुलिस कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. खारिज करने की बात भी उन तक पहुंची है लेकिन वे चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि मामले को ठंडे बस्ते में डालने या रफा-दफा करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि पुलिस ने इस तरह का कुछ भी करने का प्रयास किया तो कड़ा विरोध किया जायेगा। यहां तक कि मिल मालिकों और प्रबंधकों को मिल में घुसने नहीं देंगे व न ही मिल का कोई सामान बाहर जाने दिया जायेगा। शिव सेना नेता कमल सरोज ने भी कहा कि जब तक मिल के करीब तीन हजार मजदूरों के हक की एक-एक पाई का भुगतान नहीं होगा, तब तक वे डटकर मजदूर भाईचारे के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मिल मालिकों और प्रबंधकों की तरह ही पुलिस अथवा प्रशासन ने भी मजदूर भाईचारे के साथ किसी तरह की ज्यादती करने की कोशिश की तो उससे पैदा होने वाले हालात की जिम्मेवारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों की होगी। कमल सरोज ने प्रशासन तथा पंजाब सरकार से पुरजोर मांग कर कहा कि लंबे समय से संघर्ष के लिये मजबूर तीन हजार श्रमिकों का बकाया मिल मालिकों से दिलाने के लिये तुरंत कारगर कदम उठाये जायें। इस अवसर पर यूनियन के उप प्रधान शारदानंद सिंह, नवल किशोर सिंह महासचिव, अनिल मिश्रा सचिव, धर्मेन्द्र सिंह कैशियर, मदन कुमार मिश्रा मीडिया इंचार्ज के अलावा तरुण शर्मा लक्की, जसवीर जस्सी, राम ईश्वर कुमार, जतिन्द्र कुमार, राम भरोसे यादव, संतोष कुमार, सागर शर्मा, बच्चू सिंह, संतोष पांडे, राजिन्द्र यादव, सत्यनारायण सिंह, पुष्पा देवी, गीता तिवारी, रिद्धि देवी सहित बड़ी संख्या में मिल मजदूर उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।